मेरठ। कोविड-19 की वजह से देश भर में लॉकडाउन की स्थिति में मेरठ की संस्था कारवां- द इवेंट फैक्ट्री ने ऑनलाइन प्रतियोगिता "हाउस एस" का आयोजन किया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालना और लॉकडाउन के समय का सदुपयोग था। गायन, नृत्य, अभिनय, काव्य एवं कला का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए देश भर के प्रतिभागियों ने खूब वाह वाह बटोरी। लगभग देश के हर हिस्से से प्रतिभागी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
कारवां- द इवेंट फैक्ट्री ने सोशल मीडिया के माध्यम जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, आदि पर इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया।
लगभग 20 दिन चले इस प्रतियोगिता के अंत में 14 अप्रैल को इसके नतीजे घोषित किए जा रहे हैं जिसमें कला के क्षेत्र में मुज़फ्फरनगर के रजत मित्तल और मेरठ की खुशबू सिंघल विजेता रहे।
संगीत/काव्य (गायन तथा इंस्ट्रुमेंटल) में मेरठ की इशिका विजय विजेता रही।
नृत्य में बहुत सुंदर प्रस्तुति देने वाले गाजियाबाद के दीपक गोयल विजेता रहे। काव्य रचना में कुरुक्षेत्र के अक्षत कोच्छर ने बाजी मारी।
इस प्रतियोगिता की जज डॉ उषा माहेश्वरी ने सभी प्रतिभागियों की तारीफ की और इस समय को सदुपयोग कर प्रतिभा निखारने का संदेश दिया।
ध्यान आकर्षित करा दे कि लॉकडाउन की अवधी बढ़ रही है और कारवां- द इवेंट फैक्ट्री ऐसे और भी प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम से करवाने वाली है।कार्यक्रम के सफल संचालन में शिवम् माहेश्वरी एवं राज चोपड़ा का योगदान रहा। कार्यक्रम के संयोजन में सार्थक आनंद, सूर्यांश, वैभव शर्मा, मयंक शर्मा, अनिकेत और जूही शॉ का विशेष योगदान रहा।
कारवां - द इवेंट फैक्ट्री